क्रिकेट जगत में 'टाइगर' के नाम से मशहूर मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है। आइए जानते है इनके बारे में।
5 जनवरी 1941 को आज ही के दिन मशहूर किक्रेटर मंसूर अली खान पटौदी का जन्म हुआ था। उन्हें नवाब पटौदी जूनियर के नाम से भी जाना जाता हैं।
मंसूर अली खान पटौदी ने एक हादसे में अपनी आंख गंवा दी थी। इसके बाद भी उन्होंनें करीब 14 साल तक तक क्रिकेट में जमकर गेंदबाजों की धुलाई की।
मंसूर अली खान पटौदी ने भारतीय टीम के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेलें जिसमें से उन्होंने 40 मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाली। तीन मैचोंं के बाद ही उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया।
मंसूर अली खान पटौदी ने महज 21 साल 77 दिन की उम्र में कप्तानी कर, उन्होंने सबसे युवा कप्तान होने का गौरव हासिल किया था।
पटौदी ने 46 टेस्ट मुकाबलों में 83 पारियों में 34.91 की औसत से 2793 रन बनाए। टाइगर पटौदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक भी हैं रोचक बात यह है कि सभी शतक पटौदी ने सिर्फ बाईं आंख के सहारे बनाए।