भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले और देश को 1983 में पहला विश्वकप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं
कपिल देव राजधानी रायपुर में एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए हैं
बता दे कि कपिल देव NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि हैं
NH Geol स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा एग्जीबिशन भी लगाया गया, कपिल देव को अपने बीच पाकर स्कूल के बच्चे गदगद हुए
एनएच गोयल स्कूल पहुंचकर कपिल देव ने एग्जीबिशन का अवलोकन किया और बच्चों से बात कर मॉडल की जानकारी ली
एनएच गोयल स्कूल के चेयरमैन सुरेश गोयल ने एग्जीबिशन का अवलोकन कर बच्चों से बातचीत की और मॉडल की जानकारी ली
इस बार का वार्षिक उत्सव पंचतत्व की थीम पर आयोजित है, जिस पर बच्चे अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं राज गीत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ
सांस्कृतिक कार्यक्रम में तकरीबन 125 बच्चे भाग ले रहे हैं, वहीं नृत्य गीतों नाटक के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं
कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में मौजूद है, बच्चों की प्रस्तुति देख पैरंट्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं