Red Section Separator

 भारत के राष्ट्रपति की शासकीय सुविधाएं

भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख प्रति माह हैं ।

राष्ट्रपति की आधिकारिक राजकीय कार एक कस्टम-निर्मित भारी बख्तरबंद मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड ।

पूर्ण सुविधाओं वाला मुफ्त आवास के साथ एक निजी सचिव के समेत 5 निजी स्टाफ ।

दो नि:शुल्क लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन दिया जाता हैं । 

किसी साथी के साथ ट्रेन या हवाई यात्रा निःशुल्क करने की सुविधा

पूरा जीवन चिकित्सा सुविधा व इलाज नि:शुल्क होता हैं ।

राष्ट्रपतियों के जीवनसाथियों को सचिवीय सहायता के रूप में 30,000 प्रति माह मिलेंगे।

भारत सरकार राष्ट्रपति के आवास, स्टाफ, भोजन और मेहमानों की मेजबानी जैसे अन्य खर्चों पर सालाना 22.5 मिलियन रुपये खर्च करती है।