YouTube

भोजन के बारे में रोचक तथ्य

चकुंदर को लगातार खाने से आपके पेशाब का रंग गुलाबी हो जाता है।

यदि आप हर दिन अखरोट खाते है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काम हो सकता है।

पालक खाने से एसि​डिटी की समस्या और खट्टे डकार अन्य बंद हो जाते हैं।

दुनिया का सबसे पुराना snacks पॉपकॉर्न है जिससे लगभग 7000 साल पहले से खाया जा रहा है।

आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ जाता है अगर आप सुबह खाली पेट चाय पी लेते है।

जब ईरैसर का आविष्कार नहीं हुआ था तो उसकी जगह ब्रेड का इस्तेमाल पेंसिल से लिखे शब्दों को मिटाने के लिए किया जाता था।

सड़े अंडे पानी में तैरते रहते है जबकि ताजा अंडे पानी मे डूब जाते है।

स्ट्रॉबेरी की तुलना में एक नींबू में ज्यादा चीनी होती है।