जांघ की हड्डी फीमर कहलाती है और मानव कंकाल की सबसे लंबी और मजबूत हड्डी होती है।
कान के बीच में स्टैप्स, मानव शरीर की सबसे छोटी और हल्की हड्डी होती है।
हाथ की हड्डी सबसे ज्यादा टूटती है, वयस्कों में हड्डी टूटने के लगभग आधे मामले हाथ की हड्डी टूटने के होते हैं जबकि बच्चों में कॉलरबोन सबसे अधिक टूटने वाली हड्डी है।
युवावस्था में हड्डियों की लंबाई बढ़ना बंद हो जाती है। हालांकि हड्डियों का घनत्व और ताकत में जीवन भर बदलाव आता रहता है।
मानव शरीर में एकमात्र हड्डी हाइपोइड है, जो किसी अन्य हड्डी से नहीं जुड़ी नहीं है, हाइपोइड एक वी-आकार की हड्डी और जीभ के आधार पर होती है।
हड्डियों का निर्माण कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम और अन्य खनिजों के साथ-साथ प्रोटीन कोलेजन से होता है।
हड्डियां मानव शरीर में कंकाल का काम करती हैं और शरीर के अंगों को हिलने डुलने में मदद करती है। हड्डी के अंदर रेड और वाइट ब्लड सेल्स का निर्माण होता है।