Cream Section Separator

Facility after resignation of CM Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इसके पूर्व आज सीएम आवास पर AAP के सीनियर नेताओं की बैठक रखी गई।

तो अब यह जानते हैं कि सीएम का पद छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल को सरकार की ओर से कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी?

सीएम पद से इस्तीफे के बाद केजरीवाल को सरकारी बंगला और गाड़ी नहीं मिलेगा। उन्हें सैलरी से भी समझौता करना पड़ेगा।

सर्वप्रथम तो यह है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद अरविंद केजरीवाल को सुविधाओं में सिर्फ पेंशन ही दिया जाएगा।

यदि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की पेंशन को लेकर बात की जाए तो ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जिससे इन दोनों पदों पर रिटायर होने वाले नेताओं को अलग से पेंशन दी जाए।  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूर्व एमएलए के पद के अनुसार पेंशन दी जाएगी। यानी सीएम पद से हटने के बाद केजरीवाल को प्रति माह 1.70 लाख रुपये नहीं, बल्कि विधायक के तौर पर 90 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

साथ ही सीएम के तौर पर केजरीवाल को अब हर महीने 5000 यूनिट बिजली फ्री नहीं मिलेगा, इसकी बजाए विधायक के तौर पर 4 हजार यूनिट बिजली और पानी फ्री मिलेगा।   

इसके अलावा उन्हें हर महीने मिलने वाली चौपर और सरकारी गाड़ी की सुविधा से भी समझौता करना होगा।