ट्रेविस हेड (नाबाद 154) की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 36 गेंद शेष रहते सात विकेट से पराजित किया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 316 रन का लक्ष्य 44 ओवर में तीन विकेट पर 317 रन बनाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के नायक रहे हेड ने गुरुवार को करियर का छठा शतक जड़ने के साथ ही 34 रन देकर दो विकेट भी झटके।
उन्होंने 10 महीने पहले विश्व कप फाइनल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में 137 रनों की ऐसी ही आक्रामक पारी खेली थी।
कप्तान मिशेल मार्श ने 10 रन बनाकर जल्दी आउट होने के बावजूद हेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 129 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के जड़े।
उन्होंने मार्नस लाबुशेन (77) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 गेंद में 148 रन की अटूट साझेदारी का टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने 32-32 रन का योगदान दिया।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर आउट हो गई। बेन डकेट ने 95, विल जैक्स ने 62 और हैरी ब्रुक ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एडम जांपा और लाबुशेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।