elvish yadav: सांप तस्करी केस में एल्विश यादव की कोर्ट में पेशी, मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी

(image credit: elvish_yadav instagram)

सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों का सामना कर रहे बिग बॉस के ओटीटी संस्करण का विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुए।

(image credit: elvish_yadav instagram)

इससे पहले मामले पर 23 दिसंबर को सुनवाई होने वाली थी, किंतु एल्विश यादव कोर्ट नहीं पहुंचे थे। वह शुक्रवार को अदालत में पेश भी नहीं हुए। 

(image credit: elvish_yadav instagram)

एल्विश के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है। 

(image credit: elvish_yadav instagram)

बीते साल नोएडा पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था।

(image credit: elvish_yadav instagram)

एल्विश यादव के साथ दो साथियों को भी गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों को जमानत मिली हुई है।

(image credit: elvish_yadav instagram)

थाना सेक्टर-49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था के पदाधिकारी ने यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। 

(image credit: elvish_yadav instagram)

इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले की सुनवाई में एल्विश यादव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। बता दें कि मामले पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।

(image credit: elvish_yadav instagram)