Elon Musk Nazi Salute: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क का नाजी सैल्यूट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
(image credit: elon musk x handle)
दरअसल Elon Musk का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मस्क एक हाथ से सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं।
(image credit: elon musk x handle)
यह वीडियो उस समय का है जब मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले रैली में स्पीच दे रहे थे। वहीं मस्क के इस सैल्यूट को नाज़ी सैल्यूट से कंपेयर किया जा रहा है।
(image credit: elon musk x handle)
मस्क ने रैली के दौरान कहा, 'ये कोई सामान्य जीत नहीं है। ये बहुत ज्यादा मायने रखती है। आपने इसे संभव किया उसके लिए आपका धन्यवाद, शुक्रिया!'
(image credit: elon musk x handle)
मस्क ने भाषण के बाद हाथ हिलाकर जिस तरह लोगों का अभिवादन किया उसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया है।
(image credit: elon musk x handle)
एलन मस्क के इस सैल्यूट की इंटरनेट पर काफी आलोचना हो रही है। लोग इसे हिटलर और नाज़ी से जोड़कर देख रहे हैं।
(image credit: elon musk x handle)
इस पर जवाब देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सच कहूं, तो उन्हें बेहतर ट्रिक्स चाहिए। 'सभी लोग हिटलर हैं' ये हमला अब पुराना हो चुका है।'
(image credit: elon musk x handle)
अमेरिकी इतिहासकार Ruth Ben-Ghiat ने मस्क के इस जेस्चर को नाज़ी सैल्यूट कहा तो एंटी-डिफेमेशन लीग (ADL) ने मस्क के इस जेस्चर पर उनका बचाव किया है।
(image credit: elon musk x handle)
एंटी-डिफेमेशन लीग ने X पर पोस्ट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि मस्क ने उत्साह में एक भद्दे जेस्चर का इस्तेमाल किया है, ये कोई नाज़ी सैल्यूट नहीं है।'
(image credit: elon musk x handle)