देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल आम नागरिकों को जोर का झटका दे रही है।

छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है, क्योंकि राज्य में बिजली बिल हाफ योजना है। इसके लिए उपभोक्ताओं को आधे पैसे ही देने पड़ते हैं ।

छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है। इससे उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है ।

एकल बत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीने 30 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है ।

दोनों योजनाओं को मिलाकर कोरबा जिले के करीब 3 लाख 80 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। 

कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 81 हजार 316 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत छूट मिलने पर 58 करोड़ 22 लाख 52 हजार राशि की छूट प्रदान की गई है।

वर्ष 2022-23 में 77 हजार 406 उपभोक्ताओं को 20 करोड़ 66 लाख 38 हजार 167 रुपए की राशि की छूट उपभोक्ताओं को प्रदान की गई।

बिजली बिल हाफ योजना  के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह खपत की गई।  400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों के आधार पर आधी बिल की राशि की छूट दी जा रही है।