छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने का समय बाकि है।
छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ अब निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।
एक तरफ जहा पार्टियां जनता के बीच अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है तो उधर दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है।
राजधानी रायपुर में आज EVM/VVPAT के FLC यानी फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में जानकारी दी गई ।
आज 29 मई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से ईवीएम (EVM)/वीवीपीएटी (VVPAT) के एफएलसी (FLC) के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई थी।
यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सुबह दस बजे से शुरू की गई थी।
इस सेशन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ -साथ सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी इस कार्यशाला में मौजूद हुए। बता दें कि राज्य में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले है ।