आप सरकारी विभागों में जाए बिना घर बैठे अपना पैन (PAN) कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आप जानने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे पैन (PAN) कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें, तो इस आर्टिकल को पढ़ें।
आप नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट से ई-पैन (e-PAN) डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं।
एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट पर जाएं और ‘ ई-पैन (e-PAN) डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
आपको पैन (PAN) के आवेदन के दौरान प्राप्त 15-अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दर्ज करना होगा।
उसके बाद दिए गए कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा और सत्यापित करने के लिए पोर्टल में ओटीपी (OTP) दर्ज करें।
फिर आपको पैन (PAN) कार्ड का पीडीएफ़ (PDF) डाउनलोड करने का विकल्प आएगा जो यह पीडीएफ़ (PDF) पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है। इसे खोलने के लिए अपनी जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करें।