छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, नौकरीपेशा और माध्यम वर्ग के ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

यह वंदेभारत एक्सप्रेस इसी महीने से पटरी पर दौड़ेगी। यह लोकप्रिय ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आंध्र के विशाखापटनम के बीच चलेगी।

रायपुर से विशाखापटनम की दूरी 537 किलोमीटर की हैं। दावा किया जा रहा हैं कि यह यात्रा मात्र 5 घंटे में यात्री पूरी की जा सकेगी।

रेलवे की ओर से ट्रेन के औपचारिक शुरुआत इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य में एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही संचालित है।

यह स्पेशल ट्रेन दिसंबर, 2022 से बिलासपुर से नागपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड में कल देर रात यह ट्रेन पहुंच चुकी है। इनॉग्रेशन से पहले इसका निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

मद्रास के ICF से पहुंची इस ट्रेन के साथ कई पार्ट भी भेजे गए है ताकि कोई खराबी आती है तो उसे समय रहते मरम्मत कर लिया जाए।

ट्रेन के विषय में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी रेलवे के द्वारा नही दी गई कि इसके लिए यात्रियों को कितना टिकट खर्च आएगा।

भीतर के सिटिंग अरेजमेंट की जानकारी दी गई है। यह बताया जा रहा है कि दो दिनों बाद यह ट्रेन रायपुर भेज दी जाएगी जहां से ही इसका इनॉग्रेशन किया जाएगा।

इस ट्रेन के शुरुआत से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आंध्र और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।