Red Section Separator

Donald Trump Latest News

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत दर्ज की है

प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने 224 इलेक्टोरल कॉलेज हासिल किए हैं, तो डोनाल्ड ट्रंप ने 270 का बहुमत का आंकड़ा हासिल कर जीत दर्ज की है।

डोनाल्ड ट्रंप 20 वर्षों में दूसरा कार्यकाल पाने वाले दूसरे रिपब्लिकन होंगे। वहीं रिपब्लिकन से जॉर्ज बुश 2001 से 2009 तक राष्ट्रपति रहे।

स्विंग राज्यों की बात करें तो ट्रम्प पहले ही जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के स्विंग राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं। 

उन्होंने कहा था कि वह मंगलवार के मतदान के बाद हार मानने के लिए तैयार होंगे 'अगर यह एक निष्पक्ष चुनाव है'। 

ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिकी चुनावों में से एक फ्लोरिडा में मतदान करने के बाद व्हाइट हाउस को फिर जीतने को लेकर बहुत आश्वस्त महसूस कर रहे हैं।

जीत के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्‍यवाद दिया। ट्रंप ने कहा, अमेरिकावासियों आपको धन्‍यवाद।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए 'स्‍वर्णिम काल' होगा। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है और अमेरिका के भविष्‍य के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।