कहा जाता है कि मोरपंख को देखकर छिपकलियां डरती हैं और जिस जगह मोरपंख लगा होता हैं घर के उस हिस्से में छिपकलियां नहीं आती हैं।
आपने बहुत से लोगों को अपने घरों में इस उपाय को करते हुए भी देखा होगा। क्या यह सही में असरदार होता है?, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक छिपकलियां मोर पंख से इस वजह से डरती हैं, क्योंकि मोर के पंख के ऊपरी हिस्से पर जो डिजाइन वह एक आंख की तरह लगता है।
जिसको छिपकली किसी बड़े जानवर की आंख समझकर भाग जाती हैं। इस वजह से छिपकलियां मोर पंख से डरती हैं।
ऐसा माना जाता है कि मोर खुले में छिपकलियों को खा जाते हैं तो ऐसे में कई कीट पतंगे मोर से डरते हैं। जिस वजह से छिपकलियां भी मोर के पंख से डरती हैं।
हालांकि, अभी तक वैज्ञानिक आधार पर इसके पीछे का कोई स्पष्ट कारण और ना ही इस बात का ठोस वैज्ञानिक सबूत मिला है कि वाकई में छिपकलियां मोर पंख से डरकर भाग जाती हैं।