Red Section Separator

रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड सिर्फ पीले रंग के ही क्यों होते हैं? ये है वजह

क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड जिनमें शहर का नाम लिखा होता है वह हमेशा पीले रंग के ही क्यों होते हैं.

इसके पीछे का आखिर कारण क्या है? पीले रंग के अलावा कोई और रंग से इन बोर्ड को क्यों नहीं रंगा जाता? आइए जानते हैं.

बता दें कि पीला रंग चमकदार के साथ-साथ काफी आकर्षित होता है. यह रंग रूद से ही ट्रेन के ड्राइवर को दिख जाता है.  

इसके अलावा पीला रंग गति धीमी करने का भी संकेत देता है.

पीले रंग के बोर्ड ट्रेन के लोको पायलट को गति धीमी करने या सतर्क रहने का संकेत देते हैं.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में पीले रंग का बैकग्राउंड बाकी रंगों के मुकाबले काफी अच्छा काम करता है.

पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग की लिखाई सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती है और इसे दूर से भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है.

बारिश, कोहरा या धूप किसी भी मौसम में पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग का अक्षर बड़ा होता है जो बड़ी आसानी से दिख जाता है.