Red Section Separator

आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०

29 जून 2024 की ये वो तारीख है जो भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है। लगभग एक हफ्ते पहले इसी दिन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में इतिहास रचा था।

जब उसने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर टीम इंडिया ने 11 सालों से चले आ रहे सूखे को भी खत्म कर दिया।

भारतीय टीम 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी खिताब जीतने में कामयाब रही। इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की इस ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम भूमिका रही। मगर खिताबी जीत के स्क्रिप्ट राइटर तो रोहित शर्मा ही रहे।

बता दें पिछले साल 19 नवंबर को भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हार गई थी।

उस हार के बाद कप्तान रोहित और बाकी खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई थीं। अब इस टी20 वर्ल्ड कप जीत ने उन कड़वी यादों को भुलाने का काम किया है।

रोहित शर्मा अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट कभी खेलते नजर नहीं आएंगे। मगर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा आगे भी कायम रहेगा।