हमारे भारत में कुछ ऐसे खाने की डिशेज वगैरह हैं जिनके नाम हम सबको हिंदी में ही मालूम है।
उदाहरण के तौर पर पानीपुरी या गोल गप्पे, पकौड़े, जलेबी, कचौड़ी, समोसे इत्यादि है।
समोसा खासकर उत्तर भारतीयों को पसंदीदा स्नैक्स है। अक्सर लोग Samosa ही लिखते-बोलते हैं, लेकिन समोसों को अंग्रेज़ी में रिसोल (Rissole) कहते हैं।
कचौड़ी का अंग्रेजी नाम भी बहुत सारे लोगों को पता नहीं होगा। दरअसल इसे इंग्लिश में Pie कहा जाता है।