बास्केटबॉल – बास्केटबॉल एक शारीरिक रूप से कठिन गतिविधि है जो बहुत सारी लगभग प्रतिघंटे 576 कैलोरी जलाने में मदद करती है जिससे वजन कम होता हैं.
फुटबॉल – फुटबॉल खेलने से प्रतिघंटे 504 कैलेरी बर्न होती हैं यदि आप सप्ताह में दो या तीन बार फुटबॉल खेलते हैं, तो काफी हद तक वजन कम कर सकते हैं.
साइकिल चलाना – साइकिल चलाने से प्रति घंटा450-750कैलोरी बर्न होती हैं और पैरो की अच्छी एक्सरसाइज के साथ वजन भी घटता हैं.