Red Section Separator

Skin Care Tips

बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोग चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते। लेकिन, अगर स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश रखना है तोइनका केयर करना बहुत जरूरी होता है। 

अगर आप सुबह के वक्‍त केवल 15 मिनट अपनी स्किन को दे दें तो आपकी इस आदत से स्किन की उम्र आधी हो सकती है।

सुबह उठने के साथ ही स्किन को माइल्‍ड क्‍लींजर की मदद से साफ करें। साबुन या झाग करने वाली चीजों से बचें

चेहरे पर हल्‍दी, बेसन और चंदन को मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए और 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

इस तरह चेहरे पर नमी रहेगी और लचीलापन बना रहेगा जिससे झुरियों की संभावना दूर रहेगी।

स्किन को एक्‍स्‍ट्रा हाइड्रेशन देने के लिए आप स्किन पर अल्‍कोहल फ्री टोनर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

स्किन को एक्‍स्‍ट्रा प्रोटेक्‍शन देने के लिए आप स्किन पर विटामिन सी, विटामिन ई, एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर फेस सीरम का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए।

अगर आप धूप में निकलने वाले हैं तो स्किन के हिसाब से सनस्‍क्रीन का चुनाव कर चेहरे पर इस्‍तेमाल करें।