Red Section Separator

Suryast ke Niyam

हमारे धर्म के शास्त्रों में सूरज ढलने के बाद कई कार्यों के करने की मनाही की गई है। मान्यता है कि इन्हें करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। 

शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के समय वातावरण में सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा फैली होती है। इसलिए कुछ काम ऐसे है जिन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि इसका संबंध गुरु बृहस्पति से है। जिसे धन, सौभाग्य का कारक माना जाता है।

शाम के समय बिल्कुल भी झाड़ू नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।  

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। अगर आप शाम के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ते हैं तो इससे आपको वास्तु दोष लग सकता है।

सूर्य के बाद कमरों के दरवाजे बंद नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि यह समय मां लक्ष्मी समेत देवी-देवताओं के आगमन का होता है।

सूर्यास्त के बाद दूध, दही, पनीर, चीनी, नमक आदि का दान और न ही किसी को देना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि उस व्यक्ति के साथ चली जाती है।