Red Section Separator

Diwali puja 2024 Tips

देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दिवाली का पर्व 31अक्टूबर गुरूवार को मनाया जाएगा।

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेकों उपाय  किये जाते हैं, लेकिन इस दिन कुछ कार्य को निषिद्ध माना जाता हैं।

दिवाली के दिन घर में कभी भी गंदगी न फैलाएं और न ही घर से सामानों को अव्यवस्थित रखें। नहीं तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

दिवाली के दिन सुबह देर तक नही सोना चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठकर पूजा-पाठ करना चाहिए।

इस दिन घर के दरवाजे से किसी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को खाली हाथ नही लौटाना चाहिए क्योकि यह बेहद अशुभ माना जाता है।

दिवाली में पूजा स्थल पर बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें और  इसके बाद लक्ष्मण, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखना चाहिए।

ध्यान रखें कि दिवाली के दिन चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल न करें और ना ही चमड़े से बनी चीजें किसी को तोहफे में दें।