Red Section Separator

Diwali Puja Remedies

हिंदू पंचांग के मुताबिक दिवाली कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है, वहीं इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। 

दिवाली भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है साथ ही इस दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 

दिवाली के दिन धन प्राप्ति के लिए प्रात: काल स्नान के बाद मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें पीले और लाल वस्त्र अर्पित करने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे।

दिवाली के दिन पूजा में 11 कौड़ियां, 21 कमलगट्टा, 25 ग्राम पीली सरसों मां लक्ष्मी को अर्पित करें और इन तीनों चीजों को अगले दिन लाल या पीले कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से धनधान्य में वृद्धि होती है। 

दिवाली के दिन अमावस्या की तिथि शुरू होने के बाद किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। 

दिवाली की रात 9 गोमती चक्र की पूजा करें और इन्हें पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रखने से घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।

अगर घर में पैसा टिकता नहीं तो दिवाली के दिन पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी और 5 कौड़ियां लेकर उन्हें गंगाजल से धोकर लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के तिजोरी में रख दें। 

अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय चने की दाल मां लक्ष्मी को चढ़ाएं।