Red Section Separator
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
दीपावली भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है।
इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। चलिए जानते हैं पूजा विधि
सबसे पहले पूजा स्थल के सामने बैठकर ध्यान लगाएं और मन शांत करें। मां लक्ष्मी का ध्यान कर उनका आवाहन करें।
लक्ष्मी जी को जल अर्पण करें और फिर पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराएं। अब मां को रोली और अक्षत से तिलक करें।
फिर फूल चढ़ाएं और मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद नारियल और पान के पत्ते अर्पित करें। पूजा के दौरान लक्ष्मी मंत्रों का जाप जरूर करें।
“ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः” “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः” इन मंत्रों का जाप कम से कम 108 बार करें।धन प्राप्ति के लिए इन मंत्रों का जाप किया जाता है।
पूजा के आखिर में मां लक्ष्मी की आरती करें। आरती के समय कपूर जलाएं और परिवार के साथ मिलकर एक साथ आरती गाएं। भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें।
Click Here