इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपोत्सव मनाया जाता है।
इस दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार दीपावली के दिन वृषभ में बृहस्पति-शुक्र के महासंयोग से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है।
दिवाली पर इस अद्भुत योग बनने से जीवन में रुका हुआ धन मिलेगा, प्रमोशन, साथ ही बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होने का योग है।
मेष दिवाली पर बन रहे समसप्तक योग से मेष राशि के जातकों के जीवन से दरिद्रता दूर होगी, जीवन में आर्थिक सुधार होगा और अच्छे काम मिलेंगे।
वृषभ इस दिवाली पर बन रहे इस योग से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएगी, इनके लिए प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा अवसर है। धन और पैसे की तंगी दूर होगी।
धनु दिवाली में धनु राशि वालों को लाभ ही लाभ योग है। जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे। धनधान्य की प्राप्ति होगी और नौकरी में तरक्की के साथ सुख समृद्धि का वृद्धि होगी।
वृश्चिक दिवाली पर वृश्चिक राशि के जातकों को धन मिलने का योग है। पदोन्नति, समाज में मान सम्मान वृद्धि होगी। इस राशि के लोगों के लिए नया व्यापार शुरू करने का अच्छा अवसर है।