Red Section Separator
दिशा पाटनी रेड कलर की फ्रंट कटआउट डिटेल्स वाली ड्रेस में बवाल मचाती नजर आ रहीं हैं
दिशा पाटनी का हॉट लुक
किसी इनडोर सेटअप में एक बेड पर बैठ पोज देते हुए दिशा पाटनी की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं।
गॉर्जियस दिशा पाटनी
फोटोज में दिशा पाटनी अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कुछ ऐसे पोज देती नजर आईं।
दिशा पाटनी फोटोज
इन तस्वीरों में स्मोकी मेकअप के साथ मैच करते हुए दिशा पाटनी ने अपने बालों को एक हाई बन में बांधा है।
दिशा पाटनी स्टनिंग स्टाइल
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने इन्हें कैप्शन दिया - निर्णय नहीं ले सकी इसलिए सब पोस्ट कर दिया...।
दिशा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है
दिशा पाटनी की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस - वाओ, रेड क्वीन, हॉट, उफ्फ, स्टनिंग, गॉर्जियस लेडी और रेड चिली जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
See more