Red Section Separator

Diseases Occurring In Women

ब्रेस्ट कैंसर – स्तन में बदलाव के लक्षणों को जानकर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए वरना इससे जान का खतरा बना रहता हैं।

एनीमिया – ये रोग खून की कमी से होता हैं अक्सर गर्भवती महिलाएं इसका शिकार होती हैं। इससे बच्चे में कुपोषण या मौत भी हो सकती हैं।

सर्वाइकल कैंसर – इससे हर साल हजारों महिलाओं की मौत होती हैं इसलिए इसके लक्षणों को जानकर डॉक्टर से संपर्क करें।

पी.ओ.सी. (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम)- पालीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, प्रजनन उम्र की करीब पांच में से 15 प्रतिशत महिलाओं को प्रभावित करता है।

विटामिन-डी एफिसियेंसी - देश में लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं में विटामिन-डी की कमी होती है। जिससे शरीर में बीमारियां उत्पन्न होती हैं।