यूनाइटेड किंगडम की एक 10 साल की बच्ची अपनी मां के साथ जीवाश्मों की तलाश कर रही थी। वो हैरान हर गए, जब उन्हें डायनासोर के पैरों के निशान मिले। यह निशान करीब 22 करोड़ साल पुराने हैं।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, टेगन जोन्स पिछले साल अपनी मां क्लेयर जोन्स के साथ जीवाश्मों की तलाश कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पैरों के निशान देखे। यह घटना साउथ वेल्स की है।
टेगन और क्लेयर जानते थे कि इलाके में पहले भी डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं। उन्होंने भी कुछ निशान खोजने का फैसला किया है। हालांकि उन्हें अपनी खोज पर काफी बाद में यकीन हो पाया।
दरअसल, पहले जो पैरों के निशान मिले थे, वो भूरे रंग की चट्टानों में थे। मां-बेटी को जो पदचिह्न मिले, वो लाल रंग की चट्टानों में थे। क्लेयर ने अपनी खोज के बारे में नेशनल म्यूजियम वेल्स को बताया।
वहां से कन्फर्म हुआ कि उनकी खोज सही है। अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं पता चला है कि निशान किस डायनासोर के हैं। माना जा रहा है कि वह कैमेलोटिया डायनासोर (Camelotia dinosaur) रहा होगा। वो डायनासोर शाकाहारी थे।