वजन कम होनाबच्चा खाना अच्छे से खा रहा हैं पर उसके वजन में कोई बदलाव नही हो रहा या फिर वजन घट रहा हैं। तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता हैं।
थकानयदि आपके बच्चे को जल्द थकान महसूस होने लगती हैं और वो किसी भी काम को करने में कम समय में ही थक रहा हैं तो उसे डायबिटीज हो सकता हैं।
अधिक प्यास लगनाडायबिटीज में अक्सर प्यास ज्यादा लगती है और अगर आपका बच्चा भी अपनी क्षमता से ज्यादा पानी पीता हैं तो ऐसे में वह डायबिटीज से ग्रसित हो सकता हैं।
अधिक भूक लगनाडायबिटीज में अधिक भूक लगती हैं। यदि आपके बच्चे में भी ये लक्षण दिखाई दे रहा हैं। ऐसें में वो डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहा हो सकता हैं।
बार-बार यूरिन करनाडायबिटीज में बार-बार यूरिन होती हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता हैं तो संकेत हो सकता हैं कि वह इस बीमारी के संपर्क में आ रहा हो।
मूड में बदलावबच्चों के मूड में अचानक बदलाव आन, जैसे चिड़चिड़ापन, बार-बार रोना, गुस्सा आना आदि नजर आए, तो यह भी डायबिटीज का एक संकेत हो सकता है।