Red Section Separator

Diabetes In Children

वजन कम होना बच्चा खाना अच्छे से खा रहा हैं पर उसके वजन में कोई बदलाव नही हो रहा या फिर वजन घट रहा हैं। तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता हैं।

थकान यदि आपके बच्चे को जल्द थकान महसूस होने लगती हैं और वो किसी भी काम को करने में कम समय में ही थक रहा हैं तो उसे डायबिटीज हो सकता हैं।

अधिक प्यास लगना डायबिटीज में अक्सर प्यास ज्यादा लगती है और अगर आपका बच्चा भी अपनी क्षमता से ज्यादा पानी पीता हैं तो ऐसे में वह डायबिटीज से ग्रसित हो सकता हैं।

अधिक भूक लगना डायबिटीज में अधिक भूक लगती हैं। यदि आपके बच्चे में भी ये लक्षण दिखाई दे रहा हैं। ऐसें में वो डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहा हो सकता हैं।

बार-बार यूरिन करना डायबिटीज में बार-बार यूरिन होती हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता हैं तो संकेत हो सकता हैं कि वह इस बीमारी के संपर्क में आ रहा हो।

मूड में बदलाव बच्चों के मूड में अचानक बदलाव आन, जैसे चिड़चिड़ापन, बार-बार रोना, गुस्सा आना आदि नजर आए, तो यह भी डायबिटीज का एक संकेत हो सकता है।