Dhoom 4: रणबीर कपूर कब शुरू करेंगे धूम 4 की शूटिंग? जानिए फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

‘धूम’ के चौथे सीक्वल में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल तक शुरू हो सकती है।

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

धूम अपनी चौथी फिल्म धूम 4 के लिए तैयार है। रणबीर कपूर अपनी मौजूदा प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद जल्द ही धूम 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

बता दें कि धूम 1 में जॉन अब्राहम, धूम 2 में ऋतिक रोशन और धूम 3 में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

(image credit: amirkhanactor instagram)

वहीं ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल रणबीर कपूर वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' पर काम कर रहे हैं।

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

‘धूम 4’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'कपूर को धूम 4 के लिए एक अलग लुक की आवश्यकता होगी और इसे शुरू करने से पहले, वह अपनी दो मौजूदा प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।'

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

उम्मीद की जा रही है कि अगले साल अप्रैल तक ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस वक्त मेकर्स ‘धूम 4’ के लिए 2 लीड एक्ट्रेस और एक विलेन की तलाश में जुटे हुए हैं।'

(image credit: ranbirkapooronline instagram)

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ब्लॉकबस्टर धूम सीरीज की धूम 3 दुनियाभर में लगभग 557 करोड़ कमाए। यह भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक बन गई।

(image credit: amirkhanactor instagram)