Dhanashree Verma Pics: जानिए धनश्री वर्मा का डेंटिस्ट से लेकर डांसर तक का सफर...
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री वर्मा अपने डांस मूव्स और खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें चर्चा में हैं। लेकिन कपल ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं। इस समय उनके बारे में लोग काफी कुछ सर्च कर रहे हैं।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर को दुबई में हुआ था। इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गईं।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री वर्मा ने डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री ने अपना करियर डेंटिस्ट के तौर पर शुरू किया था। परंतु धनश्री को डांस में रुचि थी।
(image credit: dhanashree9 instagram)
उन्होंने डांसिंग का शौक पूरा करने के लिए रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था।
(image credit: dhanashree9 instagram)
धनश्री वर्मा कुछ शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह गानों में भी काम करती रहती हैं।
(image credit: dhanashree9 instagram)