Devkinandan Thakur on Kumbh Mela: देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी की जमकर की तारीफ

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ बेहद ही भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा है। साथ ही श्रद्धालु वहां की व्यवस्थाओं को देखकर खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां की गई है। उनकी कोशिश है कि श्रद्धालु को किसी भी तरह की तकलीफ न हो।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

इसी बीच प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ में मिल रहे सुविधाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश प्रशासन की तारीफ की है।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

कथा वाचक ने एक संदेश के जरिए सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि, 'इस महाकुंभ की हम जितनी प्रशंसा करें उतना कम है। यह बहुत ही भव्य और दिव्य है।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

उन्होंने कहा हमारे प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी ने इस भव्य और दिव्य व्यवस्था को किया है और खुद पहुंच कर निरीक्षण किया है।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

कथावाचक ने कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके प्रशासन के द्वारा पानी, सड़क, बिजली और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था अति प्रशंसनीय है।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)

देवकी नंदन ठाकुर ने आगे कहा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी ही सरकारें हमारे प्रदेश पर शासन करे। जिससे कि ऐसे ही सनातन आगे बढ़ता रहे।

(image credit: shridevkinandanthakurjimaharaj instagram)