Red Section Separator
Devi Chitralekha
कथावाचिका 'देवी चित्रलेखा' इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, वह आध्यात्मिक गुरु हैं।
कथावाचिका 'देवी चित्रलेखा' अपनी शादी को लेकर चर्चों पर बनी रहती हैं।
वैसे तो बता दें कि जो लोग सत्य जानते हैं उन्हें पता है कि वे ब्राह्मण परिवार से हैं तथा उनका नाम माधव तिवा
री है।
एक इंटरव्यू में देवी चित्रलेखा से पूछा गया, 'कई लोगों का कहना है कि आपने मुस्
लिम से शादी की है।
इस सवाल पर देवी चित्रलेखा ने कहा, 'ना मैंने उस वक़्त इसका कोई विरोध किया था और ना अब करूंगी।
पति के बारे में देवी चित्रलेखा ने कहा, हमारी अरेंज मैरिज हु
ई थी। वो परिचित थे और कथा में आते थे।
पारिवार की सहमति हुई, सहयोग मिला था तभी ये शादी हुई। हमें एक भक्तिमय वातावरण चाहिए था।
वहीं लोगों को कुछ ना कुछ मसाला चाहिए था, यह अफवाह उड़नी शुरू हुई थी। जिसको
जो सोचना है सोचता रहे।
Click Here
Opening
https://www.ibc24.in/web-stories/eat-these-food-for-good-cholesterol
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT