Devi Chitralekha Marriage: कौन हैं देवी चित्रलेखा? जिनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया में हो रहे खूब चर्चे...
(image credit: chitralekhaji instagram)
कुछ ही समय पहले कथावाचक देवी चित्रलेखा की तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
(image credit: chitralekhaji instagram)
इस तस्वीर में वह एक आदमी के साथ देखा गया और दावा किया जा रहा था कि उनके साथ जो व्यक्ति खड़ा है वह उनका पति है और एक मुस्लिम है।
(image credit: chitralekhaji instagram)
जब सच्चाई का खुलासा होने के बाद पता चला कि कथावाचक देवी चित्रलेखा का विवाह किसी मुस्लिम से नहीं बल्कि माधव तिवारी नाम के व्यक्ति से हुई है। उनकी मुस्लिम व्यक्ति से शादी के सभी दावे गलत हैं।
(image credit: chitralekhaji instagram)
बता दें कि देवी चित्रलेखा आज के समय की वह एक युवा कथावाचक हैं जिन्हें उनकी कथाओं की वजह से पहचाना जाता है।
(image credit: chitralekhaji instagram)
देवी चित्रलेखा का जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल के खाम्बी गांव में हुआ था।
(image credit: chitralekhaji instagram)
देवी चित्रलेखा की मां का नाम चमेली देवी और पिता का नाम तुकाराम शर्मा है।
(image credit: chitralekhaji instagram)
यह बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी कि कथावाचक देवी चित्रलेखा का विवाह सिर्फ 20 साल की उम्र में ही हो गया था।
(image credit: chitralekhaji instagram)
देवी चित्रलेखा का विवाह बिलासपुर छत्तीसगढ़ के एक ब्राह्मण परिवार में माधव तिवारी नाम के लड़के के साथ हुआ था।
(image credit: chitralekhaji instagram)