(image credit: devendra_fadnavis instagram)
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुन लिया गया है।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
देवेंद्र फडणवीस ने अपना राजनीतिक करियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा उसके बाद भाजपा के वार्ड संयोजक के रूप में शुरूआत किया।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
अब उनकी शिक्षा की बात करें तो प्रारंभिक पढ़ाई इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल से हुई। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने स्कूल से खुद को अलग कर लिया।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सरस्वती विद्यालय नागपुर में एडमिशन ले लिया।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के लिए धरमपेठ जूनियर कॉलेज में दाखिला ले लिया था।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
देवेंद्र फडणवीस ने कानून की डिग्री नागपुर के सरकारी लॉ कॉलेज से हासिल की है।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मास्टर डिग्री जर्मनी के एक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में हासिल की है।
(image credit: devendra_fadnavis instagram)