हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का त्योहार मनाया जाता है।
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और योग निद्रा से बाहर आते ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है।
देवउठनी एकादशी के साथ ही चार महीने से बंद पड़े शुभ कार्य व मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।
इस साल देवउठनी एकादशी की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन है। कुछ 11 नवंबर तो कुछ 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी बता रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी की शुरुआत 11 नवंबर की शाम 6:42 बजे होगा और इसका समापन 12 नवंबर को 4:04 बजे होगा।
ऐसे में उदया तिथि के कारण देवउठनी एकादशी 12 नवंबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।
मंगलवार 12 नवंबर को शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा कर सकेंगे और फिर 13 नवंबर की सुबह 7:42 बजे से 8:51 बजे तक व्रत का पारण होगा।