जगदलपुर शहर के दलपत सागर की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जलकुंभी टस से मस नहीं हुई है।

2 साल पहले ही साफ सफाई के लिए खास मशीन 3 करोड़ों रुपए की लागत से खरीदी गई थी लेकिन यह भी अब कारगर साबित नहीं हो रही है।

हाल ही में पदस्थ बस्तर कलेक्टर ने दलपत सागर की सफाई के लिए 3 लाख ई बॉल मंगाने की योजना तैयार की है ईबॉल से सफाई करने पर 90% पानी साफ हो सकेगा।

अंबिकापुर रायपुर में इसका प्रयोग सफल भी रहा है ईबॉल 25-30 ग्राम की कैलशियम कार्बोनेट से पैदा बैक्टीरिया और फंगस से बना मिश्रण है जो 10 से 12 फीट गहरे 1 एकड़ तालाब की सफाई के लिए पर्याप्त है।

बॉल में मौजूद लाभदायक बैक्टीरिया और पूर्व से जल स्रोत में उपलब्ध जैविक कीड़ों से नाइट्रोजन और कार्बन को भोजन के रूप में ग्रहण करके अपनी संख्या में गुणात्मक वृद्धि करते हैं।

पानी में उपस्थित हानिकारक जीवों को समाप्त कर पाने की गुणवत्ता में सुधार करते हैं ई बॉल में मुख्य रूप से 3064 और एल बी 2 बैक्टीरिया का उपयोग किया गया है और 45 डिग्री तापमान में भी सक्रिय रहता है।

एक ई बॉल का प्रयोग करने के बाद इसका असर 90 दिनों तक रहता है। जानकारी के मुताबिक आईबॉल विक्रय कर रही कंपनी शुरुआत में 2500 बॉल मुफ्त देगी।

इसके आगे ₹6 प्रति बाल के हिसाब से इस की रकम जिला प्रशासन तय करेगा पहले चरण में सफलता मिलने पर यह बॉल को दलपत सागर के 360 एकड़ और गंगा मुंडा के 75 एकड़ में प्रयोग किया जाएगा।