Red Section Separator

Delhi to Nainital Distance

अगर आप किसी खूबसूरत जगह पर बर्फ का मज़ा लेने के लिए यात्रा कर रहे हैं, नैनीताल बेहतर आप्शन है। नैनीताल विभिन्न राजमार्गों और सड़कों से आसानी से जुड़ा हुआ है और इसीलिए दिल्ली से वहां पहुंचना बहुत आसान है। 

दिल्ली से नैनीताल के बीच सड़क मार्ग से दूरी 316.1 किमी है जिसे तय करने में लगभग 6-7 घंटे में तय कर सकते हैं।

दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल से नैनीताल के लिए बसें चलती हैं तथा उत्तराखंड परिवहन निगम और कई निजी बस ऑपरेटर बस सेवाएं प्रदान करते हैं।

अगर आपको स्वयं के कार से जाना है तो दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हापुड़, फिर गढ़ मुक्तेश्वर, गजरौला और फिर आपको रामपुर से हल्द्वानी और काठगोदाम होते हुए नैनीताल पहुंचना बेहतर रहेगा। 

दिल्ली से नैनीताल की दूरी ट्रेन से लगभग 278 किलोमीटर है। यह यात्रा करने में लगभग 5 घंटे 35 मिनट से 8 घंटे 41 मिनट तक का समय लगता है। साथ ही दिल्ली से नैनीताल के लिए सीधी ट्रेनें भी उपलब्ध है।

दिल्ली से नैनीताल के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध नहीं हैं। नैनीताल का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है, जो नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर है।

दिल्ली से पंतनगर की यात्रा करने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है, लेकिन आपको वहां से नैनीताल पहुंचने के लिए अतिरिक्त यात्रा समय और साधनों की व्यवस्था करनी होगी।