Red Section Separator

बुधवार की रात झमाझम बारिश के बाद दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली- एनसीआर में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है। रात में सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा। बारिश की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली की सड़कों पर जलभराव

बुधवार की शाम दिल्ली में मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो करीब तीन घंटे तक नहीं थमी। सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। दिल्ली में 40 से ज्यादा जगहों पर जलभराव की शिकायत मिली।

सड़क पर जलभराव में तैरती कार

यह तस्वीर दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 की है। सड़क पर जलभराव के चलते कार पानी में तैर रही है। पानी का रंग भी एकदम काला है। दिल्ली की सड़कों पर ऐसे कई वाहनों आधे से ज्यादा डूबे नजर आए।

हौज खास के पास धंसा सड़क का हिस्सा

यह तस्वीर दिल्ली के हौज खास इलाके की है। मूसलाधार बारिश के बाद सड़क का हिस्सा धंस गया। सड़क के नीचे लबालब पानी भरा नजर आ रहा है।

ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव

यह तस्वीर ओल्ड राजेंद्र नगर की है। राव आईएएस एकेडमी के सामने छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां बीते दिनों कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई थी। कल बारिश के बाद यह इलाके फिर से पानी में डूबा हुआ नजर आया।

युवती को सड़क पार कराता पुलिसकर्मी

ओल्ड राजेंद्र नगर में घुटने तो कहीं-कहीं कमर तक पानी भर गया। ऐसे में एक पुलिसकर्मी लोगों की सड़क पार करने में मदद करता नजर आया। इलाके में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उठना पड़ा। पूरी सड़क पानी से लबालब भर गई।

दिल्ली की बारिश में कांवड़ियां

शिवरात्रि पर भगवान शिव को आट के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से परिवार में खुशियां आती हैं और सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है।

बारिश के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त

यह तस्वीर दरियागंज इलाके की है। एक स्कूल का बाउंड्री वॉल गिर गया। इससे पास में खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।