Image- Instagram / Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया, मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया।

Image- Instagram / Twitter

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए, जिसमें अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) ने अहम योगदान दिया।

Image- Instagram / Twitter

KKR की शुरुआत खराब रही, पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक आउट हो गए, लेकिन रहाणे और नरेन ने 103 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

Image- Instagram / Twitter

वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) बड़ा योगदान नहीं दे सके, जिससे KKR का स्कोर सीमित रह गया।

Image- Instagram / Twitter

RCB के लिए क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, जबकि जोश हेजलवुड ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

Image- Instagram / Twitter

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

Image- Instagram / Twitter

विराट कोहली (59 नाबाद) और फिल सॉल्ट (56) ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर RCB को तेज़ शुरुआत दी

Image- Instagram / Twitter

कप्तान रजत पाटीदार (34) और लियाम लिविंगस्टोन (15 नाबाद) ने भी अहम पारियां खेलीं, जिससे टीम ने 22 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

Image- Instagram / Twitter

KKR के लिए वैभव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन गेंदबाज RCB को रोकने में नाकाम रहे।

Image- Instagram / Twitter

इस जीत के साथ RCB ने सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जबकि KKR को अपने अगले मुकाबले में सुधार करने की जरूरत होगी।

लेटेस्ट अपडेट और न्यूज़ के लिए Follow   करें IBC24 News