Red Section Separator

 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस दिन  होगा फैसला

  अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन अभी तक शेड्यूल की बात तो दूर की है, ये भी तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट का वेन्यू क्या होगा

कहने को तो पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि  पूरा टूर्नामेंट वहां पर हो

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया है, अब पीसीबी बुरी तरह से फंसा हुआ है

माना जा रहा है कि 22 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अड़चन बना हुआ है

भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, ये अब तय हो गया है, लेकिन पीसीबी की कोशिश यही है कि किसी भी तरह से आईसीसी बीसीसीआई को ये कहे कि टीम इंडिया पाकिस्तान आए

 टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला भारत सरकार ने लिया है, आईसीसी कभी भी किसी क्रिकेट बोर्ड को अपनी ही सरकार के खिलाफ जाने के लिए बोल ही नहीं सकता, यही वजह है कि आईसीसी इस मामले पर बीसीसीआई से बात नहीं करेगा

 आईसीसी अब इस कोशिश में जुटा हुआ है कि पीसीबी को इस बात पर राजी किया जाए कि चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पर ही होना क्यों जरूरी

हो सकता है कि जल्द ही आईसीसी की ओर से फैसला लिया जाए कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाए, यानी भारतीय टीम अपने मैच किसी दूसरी जगह खेलेगी, इसके लिए यूएई सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है

  जैसे ही ये तय होगा, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में कम से कम तीन महीने पहले ही शेड्यूल जारी होना होता है