Red Section Separator
Death Anniversary Of Suraiya Begum
सुरैया एक अदाकारा होने के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत की एक जानी-पहचानी गायिका थीं।
1940 के मध्य से अंत तक के दशक की सबसे लोकप्रिय और सबसे अत्यधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं।
सुरैया ने आठ साल की उम्र में ही हिंदी फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा।
13 साल की उम्र में सुरैया को अब्दुल राशिद कारदार की फिल्म ‘शारदा’ में मेहताब के लिए गाना गाने के लिए चुना।
सुरैया की फिल्म ‘मिर्जा ग़ालिब’ ने भारत में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 1954 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
उन्होंने 1936 से 1963 तक के करियर में 67 फिल्मों में अभिनय किया और 338 गाने गाए।
साल 2003 में सुरैया को दादा फाल्के की 134वीं जयंती पर एक विशेष समारोह में स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया था।
31 जनवरी 2004 को मशहूर गायिका सुरैया ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
See more