david warner: डेविड वॉर्नर का बल्ला टूटा, जिससे सिर पर चोट लगने से हुए घायल!...
(image credit: bbl instagram)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर शुक्रवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान एक अजीबोगरीब घटना के शिकार हो गए।
(image credit: bbl instagram)
सिडनी थंडर और होबर्ट हरिकेंस के बीच मैच के दौरान वॉर्नर शॉट खेलते समय उनका बल्ला टूट गया और उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गई।
(image credit: bbl instagram)
यह घटना थंडर की पारी के चौथे ओवर में हुई जब हरिकेंस के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की फुल लेंथ गेंद पर वार्नर ने जोरदार ड्राइव लगाया।
(image credit: bbl instagram)
वार्नर ने मिड-ऑफ पर शॉट लगाने में गलती की और गेंद से उनका बल्ला हैंडल से टकराने के बाद टूट गया।
(image credit: bbl instagram)
बल्ले के स्विंग की गति ने वार्नर ने बल्ले को पीछे की ओर खींचा और गेंद उनके सिर पर जा लगी।
(image credit: bbl instagram)
इस घटना के बाद कमेंटेटरों ने मजाक में कहा कि वार्नर को अपने ही बल्ले से चोट लगने के बाद कन्कशन टेस्ट की जरूरत पड़ सकती है।
(image credit: bbl instagram)
इस घटना के बावजूद डेविड वार्नर ने 66 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली और थंडर को 6 विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया।
(image credit: davidwarner31 instagram)