दाल पीठा बिहार और झारखंड का एक पारपंरिक फूड है. लिट्टी चोखा की तरह ही दाल पीठा भी काफी पसंद किया जाता है और सेहत के लिहाज से भी ये बहुत गुणकारी है.
ये एक ऑयल फ्री फूड डिश है जो सेहत के लिए गुणकारी है।इसे सुबह नाश्ते में या फिर दिन में स्नैक्स के तौर पर भी खाया जा सकता है.दाल पीठा बनाने के लिए चना दाल और चावल का उपयोग किया जाता है