चक्रवात 'बिपरजॉय' के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक पोत गुजरात के तट पर गश्त कर रहे हैं। 

तुफान 'बिपरजॉय' से आने से पहले का दिखा डरावना मंजर, भारी तेज हवा के कारण मची अफरातफरी।

16-17 जून को तूफान बिपरजॉय का राजस्थान में दिखेगा असर, जैसलमेर,जालौर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, और सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी। 

तुफान 'बिपरजॉय' के कारण गुजरात में कांडला बंदरगाह पर परिचालन को किया गया बंद।

'बिपरजॉय' से द्वारका का समुद्र ले रहा रौद्र रूप। 

द्वारकाधीश मंदिर में फहराए गए हैं दो ध्वज। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से किसी भी संकट या विपत्ति से बचा लेते हैं भगवान।

भारत के सुथरी के पास कच्छ के रण के दक्षिण-पश्चिम में गुरुवार को लैंडफॉल का अनुमान है।

चक्रवात के रूप में गुजरात के ओखा बंदरगाह पर देखी गईं उच्च ज्वार की लहरें।

बिपरजॉय चक्रवात में पलटा जहाज

प्राकृतिक आपदा का यह भयानक दृश्य गुजरात के द्वारका के एक गांव का है।