वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री 10 अगस्त से हो सकती है शुरू, एंट्री के लिए फिजिकल टिकट जरूरी।
बीसीसीआई की ओर से सभी स्टेट एसोसिएशन को 31 जुलाई तक टिकट के रेट तय करने को कहा गया है।
गुरुवार को दिल्ली में स्टेट एसोसिएशन और बीसीसीआई सचिव जय शाह की बैठक हुई. इसमें टिकट बिक्री को लेकर लंबी चर्चा हुई।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद फैंस स्टेडियम से फिजिकल टिकट ले सकेंगे. इसके अलावा हर शहर में खास कनेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे।
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, जिसके लिए अब लगभग 2 महीने का वक्त बचा है. 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने कहा है कि यदि बोर्ड या आईसीसी को अतिरिक्त टिकट की जरूर पड़ती है, तो स्टेट एसोसिएशन को उपलब्ध कराना होगा।
स्टेट एसोसिएशन अपने कोटे के अतिरिक्त हर मैच के 40 टिकट खरीद सकेंगे. वहीं 10 फीसदी टिकट आईसीसी के टूर पॉर्टनर खरीदेंगे।
2023 के लिए पीटीआई के एक खबर के अनुसार बीसीसीआई ने फैंस को स्टेडियम के अंदर फ्री पानी की सुविधा देने का फैसला लिया है।
भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में प्रस्तावित है। नवरात्रि को देखते हुए यह मैच 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है।
पहली बार पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई कोई कमी नहीं रखना चाहता।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बताया कि ईडन गार्डन्स में होने वाले ICC ODI Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे।
क्रिकेट का महाकुंभ ODI World Cup 2023 बस शुरू ही होने वाला है I