Red Section Separator

Peanut Side Effects

मूंगफली में मौजूद प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स आपकी सेहत का ही नहीं स्वाद का भी खास ख्याल रखते हैं। इस कारण इसको हर तरह से पसंद किया जाता है। 

मूंगफली सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होने के बावजूद कुछ लोगों को इससे परहेज करना चाहिए। क्योंकि इसका सेवन इनके सेहत को फायदे ही जगह नुकसान पहुंचा सकता है, आइए जानते है कैसे।

अगर आपको भी अक्सर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं जैसी- गैस, एसिडिटी और बदहजमी लगी रहती हैं, तो भी मूंगफली का सेवन बहुत संभलकर करने की जरूरत है।

जिन लोग पहले से ही गठिया या हाइपरयूरिसीमिया से पीड़ित है, उन्हें मूंगफली का सेवन सीमित मात्रा में या नहीं करना चाहिए। मूंगफली का सेवन उनकी स्थिति को और ज्यादा बिगाड़ सकता है।

यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो मूंगफली का सेवन बहुत सोच-समझकर करें। नमक से भरी हुई फ्राइड मूंगफली या पीनट बटर खाने से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। 

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो मूंगफली का सेवन न करें। मूंगफली में फैट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। जो आपके लिए बढ़ते वजन का कारण बन सकता है।

जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी है। ऐसे लोग अगर मूंगफली का सेवन करते हैं तो उन्हें खुजली, सूजन, सांस लेने में दिक्कत और यहां तक कि एनाफिलेक्सिस का कारण भी बन सकती है। 

ज्यादा मात्रा में मूंगफली खाने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है जिससे गठिया के लक्षण और बिगड़ सकते हैं।