मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा सत्र 2023-24 के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर प्रोफेसर जेएन पांडेय शासकीय विद्यालय पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को पाठ्य-पुस्तक, कॉपी, स्कूल बैग और गणवेश का वितरण भी किया।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बालवाड़ी योजना के अंतर्गत 4 हजार 3 सौ 18 बालवाड़ियों का शुभारंभ किया।
राज्य में बालवाड़ियों के जरिए पांच से छः वर्ष के बच्चों को बुनियादी शिक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाता है।
बालवाड़ी योजना के पहले चरण में 5 सितंबर 2022 को 5 हजार 1 सौ 73 बालवाड़ी की शुरूआत की गयी थी।
मुख्यमंत्री ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को टिप्स दिए। कहा कि विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहे। समय की कीमत को समझे। सुबह समय पर उठे,
शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री ऐजाज ढेबर सहित अन्य मौजूद थे।