Red Section Separator

सीएम हाउस  में तीजा-पोरा तिहार

मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार की धूम देखने को मिल रही है। खासतौर पर सीएम हाउस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में महिलाएं पहुंच रही हैं।

इस अवसर पर सीएम हाउस का आंगन पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित हुआ।

मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सजाया गया है। वहीं, तीजा-पोरा तिहार मनाने को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे।

तीजा-पोरा तिहार क पूरी थीम आपको यहां देखने को मिल जाएगी। यहां शिवलिंग, शिव जी की प्रतिमा नंदिया बैल आदि भी देखने को मिली।

मिट्टी के साथ-साथ लकड़ी के भी नंदियां बैल आपको सीएम हाउस में देखने को मिलेंगे।

इसके साथ ही सीएम हाउस में मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तनों से भी सजावट की गई है।

सीएम हाउस में दो बैल भी लाए गए हैं। इन्हे भी बड़े अच्छे ढंग से सजाया गया है। 

बता दें कि खेती किसानी में बैलों का सबसे अहम काम होता है। पोला पर्व पर किसान बैलों की पूजा कर उनके प्रति सम्मान जताते है।

ऐसा माना गया है कि बैल भगवान का स्वरूप है और इस वजह से इसकी पूजा की जाती है।  

मुख्यमंत्री निवास पहुंची बहनें मेहंदी लगवा रहीं हैं और चूड़ियां भी पहन रही हैं। 

तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को अपने विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूड़ियां, यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूड़ियां तैयार करके दे रहे हैं।