चुम दरांग: बिग बॉस 18 के फिनाले टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच जमकर बवाल, जानें पूरा मामला

(Image Credits: chum_darang instagram)

'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट अब तेजी से फिनाले वीक की रेस में आगे बढ़ते जा रहे हैं।

(Image Credits: chum_darang instagram)

वहीं, शो में अब टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग में जमकर बवाल भी देखने को मिला।

(Image Credits: chum_darang instagram)

जिसमें विवियन, चुम को जमीन पर गिराकर घसीटते नजर आए। विवियन की इस हरकत पर करण वीर मेहरा उन पर नाराज होते भी दिखे। 

(Image Credits: chum_darang instagram)

इसके बाद अब एक प्रोमो सामने आया, जिसमें विवियन चुम से माफी मांगते दिखे। परंतु विवियन की बात से ईशा फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

(Image Credits: viviandsena instagram)

विवियन डीसेना, चुम दरांग के पास आकर कहते हैं, 'चुम मुझे तुमसे दो मिनट बात करनी है। तुझे भी पता है कि मेरा तेरे को हर्ट करने का कोई इरादा नहीं था। तू जानती है कि मैंने वही किया, जो एक भाई करता।' विवियन की बात सुनकर चुम रोती नजर आईं।

(Image Credits: viviandsena instagram)

विवियन की बात सुनकर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच बहस होती है। जहां रोते हुए ईशा कहती हैं, 'मुझे ऐसे महसूस हो रहा है, जैसे मैं बेवकूफ हूं। ये बहुत ही गलत बात है।

(Image Credits: viviandsena instagram)

वहीं, अविनाश भी विवियन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'यहां पर सारे कंटेस्टेंट्स महान बनने आए हैं। वहीं, उनकी बातों पर ईशा सिंह कहती हैं कि मुझे नहीं बनना महान।

(Image Credits: viviandsena instagram)